Wednesday, January 22, 2025
Indian RailwaysPatnaVaishali

ticket checking अभियान चला सोनपुर मंडल ने केवल नवंबर माह में 5 करोड़ 19 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला.

ticket checking अभियान।सोनपुर:सोनपुर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा सहित बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

परिणाम स्वरूप सोनपुर मंडल द्वारा स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान के तहत नवंबर महीने में अभूतपूर्व राजस्व अर्जित की है l

सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकट चेकिंग की गई जिससे केवल नवंबर माह 2022 में अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते कुल 81 हजार 872 मामले पकड़े गए। जिससे कुल 05 करोड़ 19 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जो कि पिछले वर्ष के नवंबर महीने के तुलना में 01 करोड़ 29 लाख रुपए अधिक है ल

इसके अलावा नवंबर माह में बिना बुक किए हुए सामानों को लेकर चलने के 632 मामले पकड़े गए ,जिनसे दंड स्वरूप कुल 54 हजार115 रुपए वसूले गए lटिकट चेकिंग अभियान में मंडल के टिकट जांच दस्ता , रेल एवं स्लीपर यूनिट के टिकट जांच कर्मचारी एवं आरपीएफ स्टाफ का योगदान रहा ।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करती है कि बिना टिकट यात्रा करना एक सामाजिक बुराई है। अतः रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!