सोनपुर मंडल सौर ऊर्जा का उपयोग करके कार्बन उत्सर्जन में 1421 Ton की कमी किया
सोनपुर मंडल ;सोनपुर:वर्ष 2022 में जनवरी से लेकर नवंबर माह तक पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल द्वारा 17 लाख 33 हजार 249 यूनिट से ज्यादा बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा के उपयोग से किया गया।
सौर मिशन पर राष्ट्रीय पहल के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने सौर ऊर्जा उत्पादन को प्राथमिकता दी है। उत्कृष्ट रख-रखाव, सौर ऊर्जा संयंत्र के संचालन की सघन मॉनिटरिंग और सौर मिशन-2022 के तहत किये गए प्रयासों के कारण इस वर्ष वर्ष पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में सौर संयंत्र की उत्पादकता उल्लेखनीय रही है ।
विदित हो कि सोनपुर मंडल के सोनपुर डेमू शेड , सोनपुर स्टेशन बिल्डिंग, मंडल अस्पताल, डीआरएम आफिस भवन , हाजीपुर स्टेशन बिल्डिंग , पूमरे मुख्यालय भवन, मुजफ्फरपुर स्टेशन बिल्डिंग, क्षेत्रीय प्रक्षिक्षण स्कूल बरौनी रनिंग रुम तथा गढ़हरा इंटर कॉलेज सहित कुल 15 भवनों पर सौर पैनल लगे हैं जहाँ से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मंडल ने जनवरी 2022 से नवंबर 2022 के दौरान सौर ऊर्जा का उपयोग करके 17 लाख 33 हजार 249 यूनिट ऊर्जा उत्पन्न की। जबकि जनवरी 2021 से नवंबर 2021 में सौर ऊर्जा का उपयोग करके 14 लाख 20 हजार 545 यूनिट ऊर्जा उत्पन्न की गई। थी। यह वृद्धि पिछले समान अवधि की तुलना में 22% अधिक है।
यह पर्यावरण संरक्षण के लिये बड़े लक्ष्य की ओर छलांग है। क्योंकि सौर ऊर्जा, ऊर्जा का एक हरित स्रोत है। इससे राजस्व में भी बचत हुई है।
मंडल को सौर ऊर्जा के उपयोग से जनवरी’2022 से नवम्बर 2022 तक कि अवधि में’ 54 लाख 48 हजार 338 रुपये के रेल राजस्व बचत की बचत हुई I मंडल ने जनवरी 2021 से नवंबर 2021 में सौर ऊर्जा का उपयोग करके 43 लाख 42 हजार 294 रुपये की राजस्व बचत हासिल की थी। इस प्रकार इस साल सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से राजस्व बचत में 25.47 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सुधार बिना किसी अतिरिक्त खर्च के किया गया है।इस वर्ष सौर ऊर्जा का उपयोग करके मंडल द्वारा कार्बन उत्सर्जन में लगभग 1421 Ton की कमी की गई है Iसोनपुर मंडल की कुल स्थापित क्षमता 1891.295 kWp है।
इस सौर पैनल से लगातार और अधिकतम ऊर्जा मिलती रहे इसलिए सोनपुर मंडल द्वारा इसका नियमित रखरखाव किया जा रहा है I