दलसिंहसराय;स्वर्ण व्यवसाई और थानाध्यक्ष के बीच बैठक में सुरक्षा को लेकर लिए गए कई निर्णय,सुबह 10 से इतने बजे तक खुलेगी दुकाने..
दलसिंहसराय। समस्तीपुर जिले मे स्वर्ण कारोबारी के साथ लगातार हो रही अपराधिक घटना को लेकर शुक्रवार थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा स्वर्ण व्यवसाईयों के दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने दलसिंहसराय सर्राफा संघ के साथ बैठक किया । स्वर्ण व्यवसाई सहित शहर में अपराधिक घटनाओं को कम करने सहित सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में संघ ने स्वर्ण व्यवसाई के साथ आए दिन हो रही अपराधिक घटना को लेकर चिंता जताते हुए व्यवस्यायी की सुरक्षा को लेकर बीच बाजार में पैदल गश्त की मांग से साथ पुलिस बल की प्रतिनयुक्त की मांग किया।
बैठक में सर्राफा व्यवसाई संघ से निर्णय लिया कि शहरी क्षेत्र के सभी स्वर्ण कारोबारी अपनी अपनी दुकान सुबह दस बजे खोलेंगे वही शाम 6 बजे बंद करेंगे, दुकानों में सीसीटीवी ,अलार्म लगाने ,संदेहा स्पद व्यक्ति होने पर अविलम्ब स्थानीय थाना को सूचित करने सभी ग्राहकों के पहचान को लेकर उनका मोबाइल नंबर के साथ साथ आधार कार्ड लेने सहित अन्य कई सुरक्षा उपाय को करने का निर्णय लिया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वर्ण व्यवसाई सुबह दस बजे दुकान खोलेंगे तथा शाम पांच बजे अपनी दुकान बंद करेंगे । इसके साथ दुकानों में लॉकर की व्यवस्था ,सीसीटीवी के साथ ग्राहकों के पहचान को लेकर मोबाइल नंबर अंकित करेंगे।
बैठक में थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ दरोगा शंभू नाथ सिंह, सर्राफा व्यवसायी संघ के संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,अध्यक्ष चंदन प्रसाद,सचिव विनोद कुमार प्रसाद जदयू नेता हरिश्चंद्र पोद्दार,हरिओम प्रसाद, अनिल सोनी,रजनीश कुमार,उपेंद्र ठाकुर,गोपाल कुमार ठाकुर,बबलू बंका,राजा ठाकुर,संजीव प्रकाश,आकाश सोनी,राज कुमार,सचिन सोनी, सोनू कुमार,मिंटू सोनी,सुनील सोनी,अमन सोनी,संजीव ठाकुर, किशु सोनी,गौरव कुमार भानु सहित दर्जनो व्यवसायी लोग उपस्थित थे।