Monday, January 13, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:शहीद समेत कई ट्रेनों के परिचालन के रूट बदले

समस्तीपुर.
वाराणसी रेल मंडल के सठियांय-आजमगढ़-सरायरानी-फरिह स्टेशन पर आगामी सात जनवरी तक चलने वाले प्री इंटरलॉकिंग व 8 से 10 तक चलने वाली नन इंटरलॉकिंग के कारण शहीद समेत कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 14650 अमृतसर जयनगर 2,4 व सात जनवरी को शाहगंत- जौनपुर-मऊ के रास्ते चलेगी। 31 दिसंबर को दरभंगा से खुलने वाली 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस मऊ-औडिहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलेगी।

इसी तरह 2, 9 जनवरी को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल फेफना औड़िहार, जौनपुर के रास्ते चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!