समस्तीपुर में युवक को ग्रामीणों ने पीटा,बाल भी काटे, किया पुलिस के हवाले,जाने पुरा मामला..
समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में छात्र और छात्रा को साइकिल पर एक साथ जाता हुआ देखा। ग्रामीणों ने छात्र को पकड़कर पहले तो उसकी पिटाई की फिर उसका बाल काट कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक का उपचार पीएससी में कराया गया है । बाल काटे जाने के बाद पुलिस के हवाले किए गए छात्र का वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही कल्याणपुर के रहने वाला छात्र अमित कुमार चकहबीब की एक छात्रा की साइकिल पर एक साथ बैठकर पढ़ाई करने कोचिंग जा रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने दोनों को एक साथ साइकिल पर जाता हुआ देख लिया। जिसके बाद छात्रा के परिवार वालों को सूचना दी।
जिसके बाद पहुंचे परिवार के लोगों ने छात्र को पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की और उसे एक कमरे में बंद कर दिया वही लोगों ने उसका बाल भी काट डाला ।बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर विभूतिपुर पीएससी में उसका उपचार कराया है।
उधर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि छात्रा की साइकिल पर बैठने के कारण लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अब तक छात्रा के परिवार वालों द्वारा लिखकर कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है।
उधर युवक के परिवार वालों का कहना है कि अगर उनका पुत्र दोषी है तो उसे जेल भेजा जाए अन्यथा वह भी छात्रा के परिवार वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। आखिर किस हक से उसके साथ पिटाई की गई और उसका बाल काटा गया थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों परिवार को बुलाया गया है आवेदन मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।