Monday, February 24, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:चर्चित शराब धंधेवाज राधे मुखिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार .

 

समस्तीपुर ।
कई जिलों का चर्चित शराब धंधेवाज पीपरा घाट के असर्फी मुखिया का पुत्र राधेश्याम मुखिया उर्फ राधे मुखिया को पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष केके मंडल ने बताया कि इसे दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर तथा बेगूसराय की पुलिस काफी महीनों से खोज रही थी। उसपर कई जिलों में अवैध शराब कारोबार करने संबंधी मामला दर्ज है। इसमें वह कई बार जेल भी जा चुका है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!