Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:रेलवे ट्रैक के रास्ते मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था युवक,पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया..

 

समस्तीपुर.
समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के धरमपुर रेलवे गुमटी के पास बुधवार सुबह मोबाइल से बात कर रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक दरभंगा समस्तीपुर सवारी गाड़ी के चपेट में आ गया। ट्रेन का झटका लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान दलसिंहसराय के गोपाल साह के रूप में की गई है। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक मोबाइल पर बात करता हुआ शहर से धर्मपुर की ओर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था । इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रही सवारी गाड़ी को वह नहीं देख पाया। जिस कारण वह ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। बाद में हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया।

रेलवे ट्रैक के रास्ते जा रहा दंपत्ति हो गए थे जख्मी बाद में महिला की हुई थी मौत

समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शहर के भोला टॉकीज गुमटी के पास सोमवार को रेलवे ट्रैक के रास्ते जा रहे एक दंपत्ति टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए थे ।बाद में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी।

उधर आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि लोग रेलवे ट्रैक को रास्ता बनाते हैं। ऊपर से वह मोबाइल पर बात करते हुए जाते हैं जिस कारण लोगों का ध्यान ट्रेन पर नहीं रह पाता जिससे वह हादसे के शिकार हो रहे हैं। ‌ जबकि रेलवे लाइन के रास्ते जाना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। लोगों को नियमित रास्ता का उपयोग करना चाहिए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!