Wednesday, February 26, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा प्रपत्र 7 तक भरा जाएगा, 17 से एग्जाम.

 

समस्तीपुर.
स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर 2021-23 का परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क बिना विलंब शुल्क के 7 दिसंबर तक भरा जा सकेगा। वहीं, सामान्य विलंब शुल्क के साथ यह 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक भरा जाना तय है। उक्त जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर 20 21 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क बिना किसी विलंब शुल्क के 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक निर्धारित है।

इसके बाद 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सामान्य शुल्क अदा करने के बाद ही उनका परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा की तिथि भी तय कर दी गई है। परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू की जाएगी। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी बाद में प्रकाशित की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!