Thursday, January 23, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर जख्मी हुई महिला को समय पर नहीं चढ़ाया गया खून, हो गई मौत..

समस्तीपुर.
समस्तीपुर में ट्रेन से कटकर जख्मी हुई महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में बवाल मचा हुआ है बताया जा रहा है कि समय पर महिला को रक्त नहीं चढ़ाए जाने के कारण मौत हुई। महिला की मौत की सूचना पर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों को जमकर क्लास लगाई। ‌

उन्होंने डॉक्टरों से सवाल किया कि जब रक्त देने वाले डोनर उपस्थित थे तो महिला को समय पर रक्त क्यों नहीं चढ़ाया गया। यहां सिर्फ रेफर कर दिए जाने का कोरम क्यों पूरा किया जाता है। विशेषज्ञ डॉक्टर और ब्लड बैंक रहने के बावजूद उपचार क्यों नहीं किया गया। इस दौरान विधायक को गर्म होता देख मौके पर सिविल सर्जन भी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सिविल सर्जन ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि जिले के विभूतिपुर प्रखंड के साख मोहन गांव के शंकर साह और उनकी पत्नी कौशल्या देवी रेलवे ट्रैक होकर जा रहे थे इसी दौरान वह शहर के भोला टॉकीज गुमटी के पास समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही टाटा छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गई थी इस घटना में महिला कौशल्या देवी का बायां पैर कट गया था जिस कारण काफी रक्तस्राव हुआ था। सदर अस्पताल पहुंचे विधायक श्री अजय कुमार का कहना था कि समय पर अगर रक्त चढ़ाया जाता तो महिला की जान बच सकती थी। महिला की मौत का कारण शरीर से रक्त बह जाना है पैर कट जाने से किसी की जान नहीं जाती।

उत्तर विधायक ने रेलवे प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के बाद रेलवे कर्मी द्वारा उसे वाहन पर बैठाकर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि घटना के बाद रेलवे की पूरी जिम्मेवारी बनती है कि उसका उपचार करावे। उन्होंने इस मामले में रेलवे मंत्रालय को लिखे जाने की बात कही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!