Saturday, January 11, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;पुलिस ने एक ट्रक शराब किया बरामद, तीन संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ.

 

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसवारा पाठशाला के निकट एनएच 322 के किनारे एक ट्रक विदेशी शराब सरायरंजन पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बरामद की है। पूछताछ के लिए पुलिस तीन लोगों को अपनी हिरासत में लिया है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

इस बाबत थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त जगह पर एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब लदी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई रामाशंकर महतो व पुलिस बलों ने उक्त स्थान पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली।

तलाशी के क्रम में पुट्टी के बोरे के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर ले आई है। जिसमें ब्लू स्टार कंपनी की 293 कार्टन शराब बरामद है।

जिसमें 750 एमएल वाली 780 बोतल, 375 एमएल वाली 93 बोतल, 180 एमएल वाली 3360 बोतल पाई गई है। कुल बोतल की संख्या 7932 बताई जा रही है। जबकि शराब की कुल मात्रा 2611.8 लीटर आंकी गई है। बरामद ट्रक का नंबर आरजे 05 जीबी 3301 है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस धंधे में संलिप्त कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!