Friday, January 10, 2025
Vaishali

गंगा सागर एक्सप्रेस से तीन बोतल शराब के साथ दूल्हा समस्तीपुर स्टेशन पर गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर.
समस्तीपुर स्टेशन पर शुक्रवार को शराब लेकर आ रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी 2 दिन बाद शादी है। वो अपने दोस्तों के लिए कोलकाता से 3 बोतल शराब लेकर आया था। शराब के चक्कर में एक दूल्हा मंडप जाने के बदले हवालात पहुंच गया। पुलिस गिरफ्त में जब मीडियाकर्मियों ने उससे सवाल किया तो वो बोला लगता है किस्मत साथ नहीं दे रही है।

गंगा सागर एक्सप्रेस से तीन बोतल शराब के साथ जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की पहचान मुफस्सिल थाने के कर्पूरीग्राम गांव के राजेश साह के पुत्र कुंदन कुमार के तौर पर की गई है।

बताया गया है कि युवक बैग में शराब लेकर उतर रहा था। पुलिस को देख कर घबरा गया। इसी पर पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें तीन बोतल शराब बरामद हुई। इसके बाद जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जीआरपी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कोलकाता से दोस्तों के लिए लाया था शराब

बताया गया है कि आरोपी युवक कोलकाता में नौकरी करता है। उसकी शादी 4 दिसंबर को होनी थी। शादी को लेकर वह घर लौट रहा था। घर में शादी को लेकर गीत-गान भी हो रहा है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि शादी के दौरान मित्रों को पार्टी देने के लिए वह कोलकाता से ही तीन बोतल शराब लेकर आ रहा था। लेकिन समस्तीपुर स्टेशन पर चेकिंग के दौरान उसे पुलिस ने पकड़ लिया।

युवक के अनुसार वह शराब का कारोबारी नहीं है। शादी में मौज-मस्ती के लिए शराब लेकर चला आया था। इस घटना के बाद उसकी शादी भी टूट सकती है।

जीआरपी थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर बच्चे लाल यादव ने बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवक को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जब सभी को पता है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद लोग शराब लेकर पहुंच जाते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!