Friday, January 10, 2025
Vaishali

समस्तीपुर; स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 10 साल के छात्र की मौत..

समस्तीपुर.
समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के पास गुमती नंबर 59 के पास ट्रेन से कटकर शुक्रवार शाम एक छात्र की मौत हो गई । मृतक छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुर गंज गांव के संजय पोद्दार के पुत्र अभिषेक कुमार 18 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर जीआरपी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।

घटना के संबंध में बताया गया है कि अभिषेक समस्तीपुर में कोचिंग क्लास करता है शाम समस्तीपुर से कोचिंग करने के बाद वह करपुरीग्राम वापस लौट रहा था करपुरीग्राम स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह पैदल ही रेलवे लाइन के रास्ते जा रहा था। इसी दौरान रेलवे गुमटी पर वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। बाद में लोगों ने उसका क्षत-विक्षत शव देखा। घटना की जानकारी उसके परिवार के लोगों को दी गई।

उधर घटना की सूचना पर जीआरपी ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। थाना अध्यक्ष अच्छेलाल यादव ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है । घटना किस ट्रेन से हुआ है इसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है ।क्योंकि लोगों ने छात्र को काटते हुए नहीं देखा था ।संभावना जताई जा रही है कि डॉउन व अप ट्रैक पर ट्रेन के आने के कारण यह घटना हुई होगी। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!