Thursday, January 23, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में संदिग्ध अवस्था गन्ने के खेत से मिला महिला का शव मिला,जांच में जुटी पुलिस.

 

समस्तीपुर.
समस्तीपुर में गन्ने के खेत में एक महिला की शव मिला। महिला की शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने टेलीफोन के माध्यम से हसनपुर थानाध्यक्ष को दी थाना अध्यक्ष के गश्ती दल भिजवा कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत के मोहद्दीपुर गांव में घटी।

स्थानीय लोगों कहा कि आज गुरुवार को हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत के गन्नी चमड़ी चौर में गन्ने के खेत में एक किसान खेती करने के लिए जा रहे थे। उन्हें अचानक संदिग्ध अवस्था में परी एक महिला का शव देखकर उन्होंने शोर मचाया, फिर आसपास के लोगों का भीड़ घटनास्थल पर जुट गया। लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव का शिनाख्त की है।

महिला के चेहरों पर कटीले तारों के निशान से निकलने वाले खून से ये सम्भावना अधिक है। हालांकि पुलिस यहां लाकर मारने या कहीं से मारकर लाकर डालने दोनों ही आशंकाओं से इनकार नहीं कर रही हैं। मृतक का पहचान बेगूसराय जिले के पुलपथार गांव के रहने वाले फूलों पासवान की पत्नी के रूप में किया गया है. घटना की सूचना मिलने के मृतक का परिजन घटनास्थल पहुंच चुके हैं. परिजनों का कहना है कि 28 नवंबर जब महिला घर से गायब थी जिसे लगातार खोज बेची जा रही थी. समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिला की सीमा को लेकर दोनों जिले के पुलिस के आपस में डिस्कशन अभी चल रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!