Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में शराब मामले में किशोर गिरफ्तार, मां ने कहा- फसाया जा रहा..

 

समस्तीपुर.
यूं तो खाकी पर आये दिन सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में समस्तीपुर पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है पुलिस ने शराब मामले में गिरफ्तार 18 मां के छात्र को मुफस्सिल थाना से लेकर सदर अस्पताल तक करीब 300 मीटर पैदल चलाया है और उसके हाथ में हथकड़ी भी लगाई है मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। शराब मामले में गिरफ्तार एक नाबालिग बच्चे को हथकड़ी पहनाकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था और फिर उसे जेल भेजा गया है।

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबाद्धा गांव की है। जहां पुलिस की QRT नंबर 112 पर गांव की बिजली रानी नामक एक पुलिस मित्र ने शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच आधा बोतल शराब के साथ किशोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किशोर की पहचान कोरबद्धा वार्ड संख्या-7 निवासी उमेश राम के पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलकाता गांव के नरेश राम की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि उसका पुत्र आठवां कक्षा का छात्र है और उसका उम्र 16 वर्ष है। बावजूद उसे पकड़ने के बाद हथकड़ी लगाकर थाने से सदर अस्पताल पैदल लाया गया है। परिजन का कहना है कि मुफस्सिल थाने की महिला पुलिस मित्र जो उसके गांव की है उसके साथ काफी वर्षो से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर उसके द्वारा घर के बगल में आधा बोतल शराब छुपाकर रख उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। पीड़ित परिवार अब इंसाफ की फ़रियाद कर रही है।

वहीं इस मामले पर सदर DSP शेहबान हबीब फखरी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। मामले की जांच कराई जाएगी अगर नाबालिग को हथकड़ी लगाने की बात सामने आती है तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस मित्र पर लगाए गए आरोप की भी जांच करायी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!