Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:दो गुटों के बीच हिंसक झड़प व फायरिंग का वीडियो वायरल

समस्तीपुर.मुफस्सिल थाने के लगुनिया सूर्यकंठ गांव में हिंसक झड़प व फायरिंग मामले का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में हरा टी शार्ट पहला हुआ युवक देसी कट्‌टा में गोली भरता हुआ दिखा है। मारपीट के इस वीडियो में फरसा आदि लिए लोग गाली गलौज करते नजर आये हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर गांव के मणिकांत चौधरी व हरिनारायण चौधरी के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस घटना में एक पक्ष के जयकिशुन चौधरी को सिने में गोली लगी थी।

जबकि इस घटना में दोनों ओर से पांच लोग घायल हो गए थे। उधर, वायरल हो रहे वीडियो पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो के बारे में उन्हें भी जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!