Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक के सीने में लगी गोली; 5 घायल

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया सूरजकंठ गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी की घटना में दोनों ओर से 5 लोग जख्मी हो गए। एक व्यक्ति को सीने में गोली लगने से घायल हुए हैं सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पक्ष से मणिकांत चौधरी पवनदेव इस्सर, गोपाल इस्सर, के अलावा जय कृष्ण चौधरी जख्मी हुए हैं जय कृष्ण चौधरी को सीने में गोली लगी है। जबकि दूसरे पक्ष से हरीनारायण चौधरी घायल बताए गए हैं।

 

 

‌ घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शाह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि लगुनिया सूरजकंठ गांव के मणिकांत चौधरी और हरीनारायण चौधरी के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । गुरुवार दोपहर दोनों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिस में गोली चलने की बात सामने आई है । जय कृष्ण चौधरी को गोली लगने के भी बात बताई गई है।

 

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि दिन के करीब 11 बजे मणिकांत चौधरी और जयकृष्ण चौधरी गांव में पैदल ही मंदिर की ओर पूजा करने जा रहे थे इसी दौरान पूर्व से घात लगाए हरीनारायण चौधरी और उनके लोगों ने इन लोगों पर हमला बोल दिया पहले तो इन लोगों के साथ मारपीट की गई फिर फायरिंग भी की गई। सीने में गोली लगने से जय कृष्ण चौधरी जख्मी हो गए। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे पवन देव और गोपाल को भी लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।

 

 

हल्ला होने पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर जख्मी लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी किसी भी पक्षों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है ।सभी लोग अपना उपचार करा रहे हैं आवेदन मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी हालांकि बताया गया है कि जमीनी विवाद को लेकर या घटना हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!