Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:चांदचौर के रौशन कुमार ने बिहार ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया

समस्तीपुर;जिला के रौशन ने किया समस्तीपुर का नाम ऊंचा, मिस्टर, मिस एवं मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन छः का आयोजन राजधानी पटना में किया गया। हमारे प्रतिनिधि को दूरभाष के माध्यम से रोशन ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया। इसमे टेलीविजन की मशहुर अभिनेत्री रिया किशन चंदानी जज थी। आपको बता दें कि समस्तीपुर के ग्राम पंचायत चाँदचौर मथुरापुर निवासी रामानंद चौधरी के छोटे पुत्र रौशन कुमार चौधरी ने मिस्टर परफेक्ट बिहार के फस्ट रनरअप का ताज अपने नाम करने में कामयाब रहे।

रौशन ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा अपने गांव कन्या मध्य विद्यालय चांदचोर मथुरापुर से करने के बाद दशमी सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचोर मथुरापुर से की, जबकि इंटर की पढ़ाई छत्रधारी इंटर कॉलेज दलसिंहसराय से की, वहीं स्नातक आर बी कॉलेज दलसिंहसराय से की उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए पटना आये, जहां बिना परिवार में किसी को बताये एक्टिंग मे अपनी रुचि दिखाई और फिर उन्हे छोटे-छोटे काम भी मिलने लगे।

उन्होने बताया कि पंजाबी वेबसीरीज और अपकमींग मुवी ऐनिमल मे भी काम किया है और अब इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!