समस्तीपुर;प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में नए साल 2023 पर उमड़ेगी भीड़:पिकनिक मनाने पहुंचेंगे लोग..
समस्तीपुर ! विद्यापति नगर। प्रखंड के हरपुर बोचहा गांव के दुमरदाह चौर स्थित प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में हर साल की भांति इस साल भी पिकनिक मनाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटेगी, जिसको ध्यान में रखते हुए पंचायत के मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने पार्क परिसर की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का कार्य काफी तेजी से शुरू करवा दिया है।
पेड़ों की रंगाई और सफाई का काम तेज
बिहार मनरेगा पार्क नए साल में पिकनिक मनाने वाले मुसाफिरों के लिए पार्क विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहेगा, जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दिया है। जिला स्तर पर पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में लगे पेड़ों की रंगाई, सफाई का काम युद्ध स्तर पर चालू करा दिया गया है, जहां जिला के अलावा अन्य जिलों से भी लोग हजारों की संख्या में आकर नए साल का जश्न मनाएगे, जिसके लिए अभी से मुखिया द्वारा आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था किया जा रहा है।
इसके साथ ही एक जनवरी को पिकनिक के रूप में लगने वाले मेला में चाट, समोसा, लिट्टी, जलेबी के दुकानों के अलावा चटपटी दुकानों के लिए दुकानदारों ने भी अभी से जगह लेना शुरू कर दिया है। खिलौने और सिंगार के दुकानदार के साथ इस साल पिकनिक स्थल पर मनोरंजन के लिए खुला, घिरनी, बच्चो के लिए जंप आदि जैसी साधन भी पिकनिक स्थल पर आकर लगाना शुरू कर दिया है। मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने बताया की रोशनी, पेयजल आदि व्यवस्था के साथ सुरछा के लिए प्रशासन को भी जानकारी दी जाएगी। ज्ञात हो की दुमरदह चोर के पिकनिक स्थल पर हर साल हजारों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने आते है।