Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर पीएचसी में ड्यूटी के दौरान गिरा कर्मचारी;हो गई मौत,पिता की भी पीएचसी में ही गई थी जान..

समस्तीपुर.समस्तीपुर जिले के वारिसनगर पीएचसी में शनिवार दोपहर एक स्वास्थ्य कर्मचारी लड़खड़ा कर गिरे और जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य मकामा में खलबली मच गई है घटना की सूचना पर सिविल सर्जन समेत वरीय पदाधिकारी वारिसनगर पहुंचे हैं।

मृतक कर्मी की पहचान दरभंगा जिला के दुमदुम्मा गांव निवासी स्व मो कासिम का 40 वर्षीय पुत्र मो रजी अहमद के रूप मे की गई है।पीएचसी प्रभारी डॉ रामचंद्र महतो ने बताया की थाना से आए हुए दो केस की इंजुरी रिपोर्ट तैयार करवाकर वह धुप मे जाकर बैठे ही थे।इसी बीच दो बार उंह- उंह की आवाज निकालते हुए कुर्सी पर से लुढ़क गया।वंही कर्मी द्वारा उसे उठाकर बेड पर सुलाया गया। तब उसकी मौत हो चुकी थी।

पीएचसी प्रभारी ने बताया की सड्डंली हार्ट अटेक आने से बैठे-बैठे लुढ़क जाने से मौत हुई है। पीएचसी प्रभारी द्वारा मृत कर्मी के परिजनों को सूचना दी गई। वंही पीएचसी प्रभारी , डाॅ अरूण कुमार, बीसीएम आरती कुमारी,ड्रेसर मो सत्तार, स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार प्रसाद, फार्मासिस्ट सिन्हा जी,कौशल किशोर,पूर्व मुखिया सह डाॅ इरशाद अहमद, पीएचसी मे कार्यरत गार्ड व एएनएम ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंली अर्पित किया है।

उक्त कर्मी के पिता स्व मो कासिम ड्रेसर के पद पर पीएचसी मे कार्यरत थे। वर्ष 2004 मे पीएचसी मे ही उनकी भी मौत हार्ट अटैक से हो गई थी।रात में जब वह खाना खाकर सो गए थे तो जब कर्मी उन्हें जगाने गए थे तो उन्हें मृत पाया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!