Saturday, January 11, 2025
sportsSamastipur

समस्तीपुर में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आरबी कॉलेज के छात्राओं का रहा जलवा…

समस्तीपुर।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा समस्तीपुर कालेज, समस्तीपुर में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय की छात्राओं को महिला वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन घोषित किया गया है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण , खेल पदाधिकारी अभय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं टीम कोच वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी, मौसम कुमारी, सुजाता कुमारी, ममता कुमारी, निक्की कुमारी,सोहली कुमारी, श्रुति कुमारी ने सौ मीटर,दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, पन्द्रह सौ मीटर,हाई जंप, लौंग जम्प आदि प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के नाम यह चैंपियन शिप किया।

छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!