Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:10 हजार रुपए घूस लेते दारोगा को निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा,आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मांगी थी रिश्वत

समस्तीपुर.निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले के ताजपुर थाने में पदस्थापित दारोगा विजय शंकर साह को 10 हजार रुपए घूस लेने हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेती चली गई। बुधवार को दारोगा को निगरानी टीम मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश करेगी। इस अभियान का नेतृत्व डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे।

निगरानी के डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि ताजपुर थाने के चकसिंकर गांव में मवेशी का बांस काट लेने के कारण दो गुटों के बीच मारपीट की घटना गत 3 मई को हुई थी। इस घटना में घायल एक बैजनाथ राय की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। इसको लेकर इस मामले में ताजपुर थाने में 204/22 मामला दर्ज किया गया था।

आरोप है कि इस केस पीड़ित अमरेंद्र कुमार से दारोगा विजय आरोपितों को गिरफ्तार करने व केस डायरी बढाने के बदले 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। इसके बाद इस मामले की शिकायत पीड़ित अमरेंद्र द्वारा निगरानी से की गई। मंगलवार को योजना के अनुसार दारोगा को राशि दी गई। इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!