Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Samastipur; डोभी पुल के पास तेज रफ्तार XUV कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत..

Samastipur;समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डोभी पुल के पास एनएच- 122 पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार एक्सयूवी कार एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान मुरादपुर निवासी रमेश प्रसाद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार और रघुवीर सिंह के 39 वर्षीय पुत्र कंचन कुमार के रूप में हुई है।

 

ग्रामीणों के अनुसार एक्सयूवी कार बंगरा से मुसरीघरारी की ओर आ रही थी। तभी डोभी पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्‍टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!