Saturday, November 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला,लोगों ने घेरकर किया हमला

समस्तीपुर.समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में सोमवार देर शाम शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया व पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान लोगों ने कुछ देर के लिए दलसिंहसराय -रोसरा मुख्य पथ को जाम भी कर दिया ।जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया ।पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया है।

 

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर काली मंदिर के पास बिजली पंडित के घर में शराब का खेत उतारा गया है। सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम बिजली पंडित के घर की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान शराब बरामद नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस वहां से निकलने लगी तो लोग आक्रोशित हो उठे और लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी को घेर लिया । नारेबाजी करते हुए पुलिस पदाधिकारियों के साथ हाथापाई की। मामले की जानकारी जब विभूतिपुर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया । सभी उत्पाद पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।

 

उधर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि छापेमारी करने गई पुलिस टीम के साथ कुछ अभद्र व्यवहार किया गया है पूरे मामले को लेकर पुलिस टीम को वहां पर भेजा गया है विस्तृत विवरण कि अभी प्रतीक्षा की जा रही है। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!