Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:अपराधियों ने युवक को मारी गोली:पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर.समस्तीपुर जिले के पूषा बैनी ओपी के बनकुरवा चंदौली गांव में रविवार देर रात्रि एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गोली मारकर घायल करने वाले दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

पहले से चल रहा था विवाद

घायल व्यक्ति का पहचान पूषा बैनी ओपी क्षेत्र के स्वर्गीय नगीना राम के पुत्र धर्मेंद्र राम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि धर्मेंद्र राम किसी काम से बाजार गए थे, घर वापस लौटने के दौरान घात लगा बैठे दो अपराधी ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था।

वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान बनकुरवा चंदौली गांव के रहने वाले लखविंदर राम के पुत्र अनिल राम और लालबाबू राम के पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया है। पूरे मामले की जानकारी पूषा ओपी अध्यक्ष तारिक अनवर ने दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!