Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysSamastipur

बर्निंग train बनने से बची सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Saharsa-Samastipur passenger train saved from burning train..सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन बर्निंग ट्रेन होने से बची। मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया- पहरजा हॉल्ट पर ट्रेन 12.39 बजे खड़ी थी। इसी बीच रेलवेकर्मी ने देखा कि ट्रेन के डॉग बॉक्स में आग लगी है। जिसकी सूचना गार्ड को दी गई।

आनन फानन में रेलकर्मी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सब ने मिलकर मशक्कत कर डॉग बॉक्स में लगी आग को बुझाया। उसके बाद दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया। लगभग डेढ़ घंटे तक खगड़िया- पहरजा हॉल्ट पर ट्रेन रुकी रही।

घटना में किसी तरह की जान माल को नुकसान नहीं हुआ। इधर सूचना पर खगड़िया आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा रेलकर्मियों द्वारा तकनीकी गड़बड़ी दूर कर ट्रेन रवाना कर दिया गया।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!