Monday, November 25, 2024
Vaishali

पटना के मनेर में डूबी नाव, 14 लोग सवार थे, 7 लापता, चारा लेकर लौटने के दौरान हादसा

 

पटना: राजधानी पटना के मनेर थाना अंतर्गत महावीर टोला स्थित गंगा घाट पर शुक्रवार को बड़ा नाव हादसा (Patna Boat Accident) हो गया. घास से लदी हुई नाव गंगा में डूब गई. बताया जा रहा है कि नाव में 14 लोग सवार थे. सात लोग नाव डूबने के बाद से लापता हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, लापता लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी

 

घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाना की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं, इस घटना को लेकर मनेर थाना के सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह ने बताया कि महावीर टोला में एक नाव हादसे की सूचना मिली है. नाव में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें सात मजदूर तैरकर बाहर निकल गए बाकी सात लोग नदी में डूब गए हैं. सातों मजदूरों की पहचान मनेर थाना के ब्रह्मचारी के रहने के रूप में हुई है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है.

लोगों की तलाश जारी- अंचलाधिकारी

वहीं, इस घटना को लेकर मनेर अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ब्रह्मचारी दियारा के कुछ लोग चारा और लकड़ी संग्रहीत करने के लिए नदी के उस पार गए थे. लकड़ी और चारा लेकर लौट रहे थे, इस दौरान बीच नदी में तेज बहाव होने से नाव डूब गई. इस नाव पर कुल 14 लोगों की होने की सूचना मिली है, जिनमें सात लोग अभी लापता हैं. लोगों की पहचान हो चुकी है. घटना के बाद लोगों की तलाश जारी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!