Friday, January 10, 2025
Vaishali

पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने बताया लालू यादव का हाल, कहा- नया किडनी कर रहा है काम, रिपोर्ट में है सुधार..

 

पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) सिंगापुर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के ऑपरेशन के दौरान गए हुए थे. तेजस्वी यादव रविवार को पटना पहुंचे. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दिया. वहीं, उन्होंने बताया कि लालू यादव अब अच्छे हैं. ऑपरेशन (Lalu Yadav Operation) सफल रहा और रिपोर्ट में सुधार हो रहा है. नया किडनी अब काम कर रहा है. साथ ही बहन रोहिणी आचार्य भी रिकवर कर रही हैं.

चुनाव में हार जीत लगी रहती है- तेजस्वी यादव

 

तेजस्वी यादव से मीडिया ने कुढ़नी चुनाव को लेकर भी सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हार- जीत लगी रहती है. इससे परेशान होने की बात नहीं है. आरजेडी लगातार 15 सालों से हारती रही है लेकिन अभी दो चुनावों में वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरकर आई. कुढ़नी उपचुनाव में लोगों ने लोकल मुद्दों पर वोट किया होगा.

‘कुढ़नी छोड़कर बीजेपी सभी उपचुनाव हारी’

2024 चुनाव को लेकर बीजेपी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जब देश का चुनाव होगा, तो आम लोगों के मुद्दों पर चुनाव होता है. इसमें महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे हैं. वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हिमाचल की चुनाव हारी, कुढ़नी को छोड़कर सभी उपचुनाव बीजेपी हारी. यूपी सहित कई राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी हार गई. दिल्ली में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की.

सिगापुर में हुआ था ऑपरेशन

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का सिंगापुर में सोमवार को सफल ऑपरेशन हुआ. सबसे पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हुआ. तेजस्वी यादव ने सबसे पहले ट्वीट कर ये बड़ी जानकारी दी थी. सबसे बड़ी जो राहत देने वाली बात है वो ये है कि लालू और रोहिणी दोनों बिल्कुल ठीक हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!