Friday, January 10, 2025
Vaishali

नरेंद्र मोदी को अब दिल्ली में चुनौती देंगे सुशासन बाबू!, ‘देश मांगे नीतीश’ पोस्टर ने किया सबकुछ साफ..

 

पटना: राजधानी पटना के एसकेएम हॉल में रविवार को जेडीयू (JDU) की तरफ से खुला अधिवेशन समारोह (JDU Open Session) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के तमाम दिग्गजों ने अपनी बात रखी. वहीं, इसके अलावा नीतीश कुमार को लेकर जारी एक पोस्टर (Nitish Kumar Poster) भी दिन भर काफी सुर्खियों में रहा. इस पोस्टर में नीतीश कुमार को लेकर स्लोगन भी लिखा गया है. इसमें लिखा गया है कि ‘देश मांगे नीतीश’ इस स्लोगन के बाद केंद्र की राजनीति को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार चर्चा में आ गए हैं.

‘देश को नीतीश कुमार का इंतजार है’

 

नीतीश कुमार को लेकर रविवार को एक पोस्टर जारी किया गया है. ये पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में नीतीश कुमार को लेकर कुछ बातें भी लिखी गई हैं. इसमें लिखा है कि ‘स्वच्छ प्रतिमा, सुशासन और संयमी नेतृत्व, नीतीश कुमार की है यही पहचान है. उन्होंने बिहार का कायापलट किया. महिलाओं को सुरक्षित किया. युवाओं को भरोसा दिया, अब देश को नीतीश कुमार का इंतजार है’.

कई नेताओं ने तारीफ में पढ़े कसीदे

बता दें कि जेडीयू के खुला अधिवेशन समारोह में कई नेताओं ने नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास देश चलाने का विजन है लेकिन जो अभी केंद्र की सरकार है, उसके पास देश चलाने का विजन नहीं है. इसके बाद जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की राष्ट्रीय स्तर पर मांग है. कर्पूरी के अरमानों कों नीतीश कुमार के नेतृत्व दिल्ली तक पहुंचना है. हम संघर्ष करेंगे फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं, इस पोस्टर के आने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे, इसकी चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!