Saturday, January 11, 2025
Vaishali

कुढ़नी की हार से आहत नहीं मुकेश सहनी, वोटरों में बांटे लड्डू, 10 हजार वोट मिलने पर बोले- अब ऐसे लड़ेंगे चुनाव

 

पटना। कुढ़नी उपचुनाव में भले ही विकासशील इंसान पार्टी की हार हुई हो, लेकिन शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी यहां पहुंचे और उन्होंने मतदाताओं के बीच लड्डू बांटे। उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया।

इस दौरान वीआईपी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में किसी को हराने या जिताने के लिए नहीं खड़ी होती। बल्कि खुद की जीत के लिए प्रत्याशी को मैदान में उतारती है। कुढ़नी उपचुनाव में उनकी पार्टी को 10 हजार से अधिक वोट मिले। इसके लिए यहां की जनता का उन्होंने आभार जताया। बोले इस उपचुनाव में मतदाताओं ने वीआईपी को तीसरे नंबर तक पहुंचा दिया।

सहनी ने कहा कि कई पार्टियां वर्षों से संघर्ष कर रही हैं, लेकिन वीआईपी को तो अभी चार वर्ष ही हुए हैं, और वोटरों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद वीआईपी दो उपचुनाव लड़ी; जिसमें करीब 40 हजार वोट मिले, यह बड़ी उपलब्धि है।

सहनी ने किसी भी तीसरे मोर्चे में शामिल होने या बनाने की संभावना से इंकार करते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी अगला चुनाव किसी गठबंधन में शामिल होकर लड़ेगी, लेकिन अभी तय नहीं है कि वह कौन सा गठबंधन होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!