Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

67th BPSC PT Results: बीपीएससी के खिलाफ सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, भारी हंगामे के बीच पुलिस ने पैदल मार्च रोका

 

पटना: 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा (67th PT Results) के रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी लगातार हंगामा कर रहे हैं. रिजल्ट में धांधली और गलत प्रश्नों के आरोप को लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे. अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर पटना विश्वविद्यालय (Patna University) के गेट से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाने के लिए निकले थे लेकिन गांधी मैदान जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोक दिया.

9 प्रश्नों को हटाकर रिजल्ट देने की मांग

 

अभ्यर्थियों के मार्च को देखते हुए जेपी गोलंबर के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. यहां जब रोक दिया गया तो अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास ही बैठ गए. अभ्यर्थियों की मांग है कि 67वीं बीपीएससी पीटी में नौ प्रश्न गलत हैं. उसे हटाकर रिजल्ट दिया जाए. इसके अलावा बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार को हटाने की मांग की. कहा कि 2019 से ही यह पद पर बने हुए हैं.

 

पेपर लीक की हो सीबीआई जांच

वहीं अभ्यर्थियों ने 67वीं बीपीएससी पीटी के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी और मई में हुई पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी इन मांगों को लेकर लगातार हंगामा करते आ रहे हैं. तीन बार बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर चुके हैं.

कुछ दिन पहले अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास भी चले गए थे जहां पुलिस को खदेड़ना पड़ा था. अभी तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसके बाद आज बुधवार को फिर से पटना की सड़क पर वे उतरे. जेपी गोलंबर के पास इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!