पटना जेपी गंगा पथ के दोनों साइड अब दिखेगी हरियाली, लगाए जाएंगे सात हजार पौधे..
दीघा से एएन सिन्हा तक बांध पर बने पांच किलोमीटर सड़क के दोनों साइड हरियाली दिखेगी. इसके लिए लगभग सात हजार पौधे लगाये जायेंगे. अगले 10 दिनों में पौधे लगाने का काम शुरू होगा. जेपी गंगा पथ के साइड में पांच मीटर चौड़ा फुटपाथ तैयार हो रहा है. फुटपाथ के बगल में पौधे लगाये जायेंगे. पौधे लगाने के लिए दूरी के साथ डिजाइन तैयार हो चुका है.
खूबसूरती के लिए पौधे लगाने का काम होना है
बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि जेपी गंगा पथ की खूबसूरती के लिए पौधे लगाने का काम होना है. इससे वायु प्रदूषण में भी कमी आयेगी. साथ ही सुबह में गंगा पथ पर वॉक करने वाले गंगा किनारे की नजारा के साथ आबोहवा का आनंद लेंगे. जेपी गंगा पथ दीघा से पीएमसीएच तक लगभग साढ़े सात किलोमीटर में तैयार है. दीघा से एएन सिन्हा तक बांध पर सड़क बनी है. एएन सिन्हा से पीएमसीएच तक एलिवेटेड रोड है.
10 दिनों में पौधे लगाने का काम होगा शुरू
दीघा से एएन सिन्हा तक सड़क से सटे उत्तर साइड में घुमने के लिए फुटपाथ बनाये जा रहे हैं. इसके लिए सड़क निर्माण के समय ही अतिरिक्त जमीन छोड़ा गया था. फुटपाथ बनाने का काम अंतिम चरण में है. फुटपाथ के बगल में पौधे लगाने का काम होना है. जानकारों के अनुसार अगले 10 दिनों में पौधे लगाये जायेंगे. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पांच किलोमीटर में लगभग सात हजार पौधे लगाये जायेंगे. बीएसआरडीसी के द्वारा पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ मिल कर पौधे लगाना है.
राजापुर पुल के पास टोल प्लाजा बन रहा है. टोल के पास काफी जगह है. वहां फूड कोर्ट बनाने की योजना है. चाय, नाश्ता सहित फूड व्यंजन के स्टॉल बनाये जायेंगे. ताकि पैदल घुमनेवाले सहित वाहन से गुजरनेवाले वहां रूक कर आनंद ले सकेंगे. सूत्र ने बताया कि एकाध माह में इसके निर्माण को लेकर रूपरेखा तैयार होना है. इसके बाद काम शुरू होगा.