Tuesday, December 24, 2024
Vaishali

खेसारी लाल यादव ने रोहिणी को बताया महान बेटी, लिखा- ‘हर पिता आज गर्व महसूस कर रहा होगा’

 

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का ऑपरेशन(Lalu Yadav Operation) सिंगापुर में सोमवार को सफल हो गया. इसकी सूचना डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर दी है. लालू यादव के चाहने वाले करोड़ों लोग उनके सलामती के लिए दुआ कर रहे थे. वहीं, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव( Khesari Lal Yadav) ने भी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के लिए ट्वीट कर उनकी प्रशंसा की है. उन्होंने रोहिणी आचार्य और लालू यादव की एक तस्वीर भी साझा की है.

खेसारी लाल यादव ने की रोहिणी की प्रशंसा

 

लालू यादव अभी सिंगापुर में हैं. उनका वहां किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है, जो सफल रहा है. इसके लिए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दी है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. इसको लेकर खेसारी लाल यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘बहन रोहिणी जो आपने किया उससे हर पिता आज गर्व महसूस कर रहा होगा. बेटी होना सौभाग्य की बात होती है, आज फिर से पूरी दुनिया इस बात की साक्षी बनी.आदरणीय लालू यादव और बहन रोहिणी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ’

 

काफी समय से लालू यादव किडनी की समस्या थे परेशान

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. कुछ दिन पहले वो सिंगापुर किडनी जांच के लिए गए थे. वहां डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने का सुझाव दिया. इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देने का फैसला किया. सोमवार को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. ऑपरेशन के दौरान राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, और रोहिणी आचार्य सहित परिवार के कई सदस्य सिंगापुर मौजूद रहे.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लालू यादव का सफल ऑपरेशन होने की जानकारी दी. सबसे पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हुआ. उन्होंने लिखा कि “पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!