Monday, January 13, 2025
Vaishali

High Court: सीवान के पुलिस कप्तान से हाईकोर्ट के जज साहब ने पूछा- आप डायरेक्ट SP हैं या प्रमोटी?

 

High Court: पटना।सीवान: जिले के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के न्यायधीश जितेंन्द्र कुमार के सामने एसपी शैलेश कुमार सिन्हा बार बार सॉरी बोलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जज उनकी क्लास लेते नजर आ रहे हैं.

एसपी के गलती पर भड़के हाई कोर्ट के न्यायधीश

 

जिले के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके के एक मामला में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इस मामले में न्यायधीश के अनुसार जो कोर्ट में रिकॉर्ड है, उस रिकॉर्ड के कागज में 53 लिखा है, लेकिन जो एसपी शैलेश सिन्हा ने अपने वकील के माध्यम से न्यायधीश के समक्ष भेजे हैं, उसमें 153 लिखा है और कार्बन कॉपी भी लगी हुई है. यह सब देख जज एसपी पर भड़क गए और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का जमकर क्लास लगा दी. इस दौरान जज ने यहां तक कह दिया कि आपने तो वर्दी की लाज भी नहीं रखी. इसके बाद उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मिस्टर एसपी अगले सप्ताह पूरे केस का रिकॉर्ड आप ले कर आएंगे.

नबीगंज का है मामला

बता दें कि ये वीडियो कुछ दिन पहले का है. कोर्ट ने नोटिस देकर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को पटना उच्च न्यायालय में स्वयं उपस्थित होने के लिए आदेश दिया था. इसके बाद एसपी जज के समक्ष पेश हुए. एसपी के सामने दूसरे पक्ष के वकील भी मौजूद थे. उन्होंने एसपी की मौजूदगी में जज के समक्ष अपनी दलील रखते हुए कहा कि 18 नवंबर 2022 को लकड़ी नबीगंज कांड संख्या 61/20 में अजित कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं अशोक सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस केस में उन्होंने घटना की पूछ-ताछ के लिए अभियुक्तों को रिमांड पर नहीं लिया. इस कांड में गोली- बारी की घटना हुई थी. जज ने पूछा मिस्टर एसपी रिमांड पर क्यों नही लिया, तो एसपी ने बोला कि वो नामजद अभियुक्त था, इस पर जज ने क्लास लगाते हुए कहा नामजद रहेगा तो रिमांड पर पूछताछ के लिए नहीं लिया जाएगा?

जज साहब ने एसपी को लगाई फटकार

वहीं, आगे जज ने एसपी से पूछा आप डायरेक्ट एसपी हैं या प्रमोटी? इस पर एसपी ने कहा मैं प्रमोटी एसपी हूं. जज बोले प्रमोटी से पुलिस कप्तान हो गए तो अपने हिसाब से कैसे चलेगा. एसपी बोले हम रिमांड पर ले रहे हैं सर तो फिर जज भड़के और बोले कि हम सिखाने के लिए थोड़े बैठे हैं. जज ने कहा कि आपको तो कम से कम उसे एक दिन के लिए भी रिमांड पर लेना चाहिए था. क्या-क्या बोलियेगा एसपी अपनी वर्दी की भी लाज रखिये. आगे उन्होंने कहा कि आज तक आपने इस केस में शामिल बाइक और आर्म्स तक जब्त नहीं की है. जज ने यहां तक कह दिया कि यही सब करते-करते सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस तक पहुंच गये. इस दौरान एसपी सॉरी- सॉरी बोलते नजर आ रहे थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!