Saturday, January 11, 2025
Vaishali

जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 गोल्ड जीतने वाली कृति के बारे में जानें, ऐसे किया ये मुकाम हासिल

 

Commonwealth Games:
पटना. न्यूजीलैंड में 28 और 29 नवंबर को हुए जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप ( Junior Commonwealth Championships) में पटना की बेटी कृति राज सिंह ( Kriti Raj Singh) ने परचम लहराया है. कृति 6 गोल्ड मेडल ( gold medal) जीतकर शुक्रवार को पटना पहुंची हैं. इस दौरान कृति ने बताया कि न्यूजीलैंड ( new zealand) में सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ गेम के लिए जब उसका चयन हुआ हुआ तो इस प्रतियोगिता को चैलेंज के रूप में लिया. मन में ही ठान लिया था कि हर हाल में हम स्वर्ण पदक लाएंगे.

पटना की रहने वाली है कृति

 

कृति राज सिंह राजधानी पटना के खुसरूपुर स्थित देहाती क्षेत्र के बड़ी हसनपुर गांव की रहने वाली है. कृति राज 57 किलोग्राम सबजूनियर वर्ग में अलग- अलग इवेंट में कुल छह स्वर्णपदक प्राप्त किया है. इस जीत के साथ ही कृति ने बिहार ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है. कृति गुवाहाटी के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से बीपीएड की पढ़ाई कर रही है. इसी कॉलेज से कृति राज ने पावर लिफ्टिंग खेल की शुरुआत की.

स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम नाम किया रोशन
वहीं, कृति को 5 जुलाई 2022 से 10 जुलाई 2022 तक हैदराबाद में हुए पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 3 कान्स पदक मिला था. जिसके बाद कृति राज को न्यूजीलैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम में चयन हुआ. कृति राज को देश में कान्स पदक मिला लेकिन विदेश में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे भारत का नाम रोशन कर दिया है.

कृति राज का पटना एयरपोर्ट पर लोगों ने किया स्वागत

स्वर्ण पदक जीतने के बाद आज कृति राज पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर कृति के परिजन सहित लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. लोगों ने कृति का भव्य स्वागत किया. कृति राज एक किसान की बेटी है. पिता ललन सिंह और माता सुनैना देवी ने कृति का मुंह मीठा कराया. इस दौरान कृति ने बताया कि मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि मैं 6 स्वर्ण पदक लाऊंगी. एक का तो मुझे विश्वास था. खेल के प्रति बचपन से ही मेरा लगाव रहा है .जिम जाती रही हूं. जहां वेट लिफ्टिंग के लिए कर्ण कुमार ने प्रोत्साहित किया और उनके देखरेख में आज इस मुकाम तक पहुंची हूं.

खुशी में दिखें कृति के माता पिता

इस मौके पर कृति के पिता ललन यादव ने कहा कि हम लोग किसी तरह व्यवस्था करके कृति को न्यूजीलैंड भेजे. जिस सपने के लिए भेजे थे, वो सपना साकार हो गया है. कृति की माता गृहणी हैं .पांच बहनों में कृति सबसे छोटी है. तीन भाई पढ़ाई कर रहे हैं. कृति ने खुसरूपुर के इन्फेंट जीसस एकेडमी से दसवीं की पढ़ाई की फिर बीडी पब्लिक कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की. फिलहाल वो गुवाहटी के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से बीपीएड कर रही है. वहीं, कृति की मां ने बताया वह खुद अनपढ़ है लेकिन अपने सभी बेटे-बेटियों को पढ़ाने और उसका लक्ष्य पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रही हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!