Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय की खबर;जेवर दुकान का सटर उखाड़ चोरों ने लाखों की जेवरात किया चोरी

दलसिंहसराय,शहर के 33 नम्बर रेलवे गुमटी के पास स्थित वर्णवाल कम्प्लेक्स में बीती रात चोरों ने आर के ज्वेलर्स दुकान का सटर उखाड़ कर लाखो का जेवर चोरी कर लिया.इसे लेकर दुकान मालिक भगवान पुर चकसेखु निवासी रवि कुमार सोनी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह रोज की तरह रात्रि अपनी दुकान बंद कर के घर आ गए.
आज सुबह दुकान के पास से ही फोन के मुझे जानकारी दी गई कि आपके दुकान में चोरी हो गई है.जब दुकान पर आया तो देखा दुकान का सटर उखड़ा हुआ है एंव अंदर सामान बिखरा पड़ा था.
सामान मिलाने पर दुकान के अंदर से लगभग डेढ़ किलो चांदी, सोने का नोजपिन का पॉकेट लगभग 10 ग्राम एंव ग्राहक का सोने का जेवर लगभग 8 ग्राम सभी की कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार से ऊपर होगी.थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!