Monday, January 13, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय की खबर;एक दिवसीय निःशुल्क होमियोपैथिक शिविर का आयोजन

दलसिंहसराय,शहर के जनकल्याण दुर्गा मंदिर काली स्थान में रविवार को नव निर्वाचित वार्ड पार्षद इसरत जहां के सौजन्य से आम लोगों के लिए एक दिवसीय निः शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा सलाह एवं दवा वितरण शिविर सह नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत किया गया है.

 

उद्घाटन इसरत जहां,डॉ.अमित कुमार अमन,चित्रकार मोहम्मद सुलेमान,उत्सव जायसवाल ने दिप प्रज्वली कर किया. शिविर में होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ.अमित कुमार अमन के द्वारा निःशुल्क सेवा दिया गया.जिसमें लगभग 85 लोगों ने अपनी अपनी बीमारी लेकर पहुँचे. वही बेहतर परामश के साथ होमियोपैथी दवा दी गई.

 

 

साथ ही होमियोपैथी दवा के लाभ के बारे में लोगो को बताया गया.लोगो को नशा ना करने की अपील की गई,और इसके नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया.मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद राज कुमारी देवी,गुड्डू चौधरी,मनोज वर्णवाल,मुरारी प्रसाद बंका,रघुनाथ कुमार ,गीता देवी ,मनीष वर्णवाल,गंगा रजक,अर्जुन साह,वर्ति देवी,अर्पणा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!