Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय की खबर;पांड़ पंचायत में गरीबो बीच किया गया कंबल वितरण

दलसिंहसराय प्रखंडाधीन पांड़ पंचायत में गरीब व असहाय ओं के बीच किया गया कंबल वितरण।
पाड़ वार्ड संख्या 4 निवासी डॉ रामविलास सिंह एवं उनकी पत्नी वीणा देवी ने अपने निजी कोष से लगभग 500 ग्रामीणों के बीच निशुल्क कंबल वितरण किया। हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए डॉ रामविलास सिंह एवं उनकी पत्नी वीणा देवी ने बताया कि हमने अपने पंचायत में ठकुरबारी एवं मंदिरों का निर्माण करवाया है। और ठंड के मौसम में गरीबों की दुर्दशा को देखते हुए निशुल्क कंबल वितरण करने का विचार कर , बिना भेदभाव के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे पंचायत के प्रत्येक वार्ड से असहाय, दिव्यांगजन की सूची तैयार कर सभी जाति, धर्म के लोगों के बीच कंबल वितरण किया । इस कार्यक्रम का संचालन ग्राम कचहरी सचिव राजेश कुमार राय ने किया।

 

एवं सहयोगी के रुप में ग्राम पंचायत पाड़ के सरपंच के ससुर किशन देव महतो एवं पंचगणों के द्वारा किया गया। लाभुकों में नफीसा खातून ,उद्गार पासवान ,गणेश पासवान ,अग्नि देवी ,फुलझड़ी देवी सहित सैकड़ों असहाय निर्धन लोग काफी खुश नजर आए सभी के चेहरे पर मुस्कान थी। ( एस के राय की रिपोर्ट)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!