Friday, January 10, 2025
CareerEducationSamastipur

नई शिक्षा नीति 2020 की रणनीतियां एवं चुनौतियां विषय पर अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन..

नई शिक्षा नीति 2020 ;समस्तीपुर।दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में नई शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन रणनीतियां एवं चुनौतियां विषय पर शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया.सेमिनार का उद्घाटन अतिथि के रूप मे आये शिक्षाविदों द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया.सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया.

संचालन डॉक्टर सर्वेश कुमार के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष अलहाज खुर्शीद आलम फरीदी,सचिव एहतेशाम फरीदी तथा प्रबंधन समिति के सदस्य मसरूर अख्तर फरीदी,इफ्तेखार फरीदी उर्फ सोनू ,रेयाज अहमद,मुदस्सर नजर ने किया.
वक्ताओं में मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद आलमगीर,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर मुस्ताक अहमद, प्रोफ़ेसर नासरीन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,पटना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर खगेंद्र कुमार, डॉ अजय कुमार सिंह डीन शिक्षा संकाय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, प्रोफेसर तनवीर युनुस विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग सहित अन्य आये अतिथियों ने नई शिक्षा नीति 2020 की चुनौतियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.

ए.एम. यू. के प्रो.नासरीन ने अपने सम्बोधन में कहा कि
स्वतंत्रता के बाद भारत में शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में बहुत बदलाव आया है,हम सभी विद्यार्थियों के भविष्य को बनाने में लगे है.बच्चे को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर दिया जाना चाहिए. तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो पाएंगे.

कॉलेज के प्राचार्य ए.रहमान अंसारी,डीएलएड विभागाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा,सेमिनार के सह संयोजक डा. इनामुद्दीन, कामिनी कुमारी,नीलकमल नीरज,महालक्ष्मी कुमारी,दीपक कुमार झा,स्नेहलता,मंजय राम,संतोष राम,मोहम्मद हामिद,हयात परवीन,मीडिया प्रभारी मोहम्मद सरफराज अहमद,मोहम्मद हसीब, सैयद ओबैदुर रहमान,राम लक्ष्मण पासवान सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण करके सभी अतिथियों का स्वागत किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!