Friday, January 10, 2025
Vaishali

बिहार व नेपाल के रोगियों को बड़ी राहत, बीआरडी मेडिकल कॉलेज हार्ट मरीजों को देगा ये सौगात..

 

नई दिल्ली।
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सेवा शुरू हो जाने के बाद हृदय रोगियों को बड़ी राहत मिली है। अभी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी होने के साथ ही पेसमेकर भी लगाया जा रहा है। अब वाल्व व दिल के छेद का आपरेशन शुरू करने की भी तैयारी चल रही है। नए साल में मेडिकल कालेज रोगियों को यह तोहफा देने जा रहा है। यह सुविधा शुरू हो जाने से पूर्वांचल, बिहार व नेपाल के रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।

लखनऊ के रेट पर गोरखपुर में होगा ऑपरेशन
हृदय रोगियों का ऑपरेशन संजय गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीआइ), लखनऊ के रेट पर गोरखपुर में हो सकेगा। अभी तक उन्हें एसजीपीआइ रेफर किया जाता था। दिल के छेद व हृदय के वाल्व के 10-10 रोगी चिह्नित कर लिए गए हैं। छेद वाले रोगियों की उम्र 16 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है। खराब वाल्व वाले रोगी 30 से 50 वर्ष के बीच के हैं। मेडिकल कालेज में अभी बच्चों के दिल के छेद का उपचार नहीं किया जाएगा।

350 से अधिक की हुई एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी
बीआरडी मेडिकल कालेज में जनवरी से कैथ लैब शुरू हो चुकी है। अब तक 350 से अधिक की एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी व 90 से अधिक रोगियों को पेसमेकर लगाया जा चुका है। टीएमटी व ईको जांच की सुविधा शुरू हो गई है। दोनों जांचें मात्र पांच-पांच सौ रुपये में हो रही हैं। जबकि बाजार में इनकी कीमत 1300 से 2000 रुपये तक है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कुनाल सिंह ने बताया कि हृदय के वाल्व व छेद के आपरेशन की तैयारी चल रही है। नए साल से दिल के छेद व वाल्व के रोगियों का बिना चीर-फाड़ के आपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार व नेपाल के रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। दिल के छेद व वाल्व के उपचार में क्रमश: 1.10 लाख व 50 हजार रुपये का खर्च आएगा।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि सुपर स्पेशियिलटी ब्लाक में गंभीर रोगियों का उपचार होने लगा है। हृदय रोग विभाग में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर की सुविधा शुरू हो चुकी है। शीघ्र ही हृदय के छेद व वाल्व का उपचार भी शुरू कर दिया जाएगा। नए साल रोगियों का यहीं दिल के छेद व वाल्व का आपरेशन होने लगेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!