Thursday, January 23, 2025
Vaishali

IND vs BAN: 4 दिसंबर से शुरू होगा भारत का बांग्लादेश दौरा, यहां देखें वनडे और टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल.

 

नई दिल्ली।
India vs Bangladesh: न्यूजीलैंड के दौरे के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश रवाना होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, 4 दिसंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए पहुंच रही है. इस टूर की शुरूआत वनडे सीरीज से होगी. जिसका पहला मुकाबला रविवार 4 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया में इस दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सभी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. तो वहीं सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे से बाहर रखा गया है. आपको बता दें न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था.

भारत-बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश इस सीरीज के तीनों मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!