Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana: स्नातक पास छात्राओं के लिए खुशखबरी,मिलेंगे 25-25 हजार,जारी हुई राशि
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: पटना: मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana) के अंतर्गत छात्राओं को 25-25 हजार रुपये देने का प्रावधान है. स्नातक पास करने वाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता मंगलवार को साफ हो गया. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इससे 20 हजार छात्राओं को फायदा होगा. यह राशि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के अंतर्गत मिलेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन (स्नातक) योजना के तहत कुल 207132 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है. 25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक पास छात्राओं को 25-25 हजार दिए जाएंगे. 2021-22 में 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि योजना में बदलाव किया गया था और 2021-22 से इस राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई थी.
250 करोड़ रुपये का प्रावधान
यह प्रोत्साहन राशि स्नातक पास सभी कोटि की छात्राओं के लिए है जो सीधे बैंक खाते में आएगा. वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन (स्नातक) योजना के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है. अधिक जानकारी के लिए https://ekalyan.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं.
विश्वविद्यालयों द्वारा अंगीभूत महाविद्यालयों, संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों एवं अल्पसंख्यक महाविद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं के प्रमाण पत्रों का सत्यापन लटकाने के कारण इस योजना के कार्यान्यवन में परेशानी हो रही है. शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को 31 दिसंबर तक लंबित आवेदनों को सत्यापन करने को कहा है.
ऑनलाइन आवेदन के लिए ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
बैंक खाता का पासबुक
निवास स्थान सर्टिफिकेट
स्नातक की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
साइन
मोबाइल नंबर