Monday, January 13, 2025
Patna

Love Story: प्रेमी की मौत के कुछ घंटे बाद ही प्रेमिका ने लगाई फांसी, अब मोबाइल खोलेगा सब राज..

Love Story,बेतिया: जिले के नरकटियागंज में शनिवार देर रात एक युवती की संदेहास्पद मौत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. इस मौत का तार सभापति उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव( Rajesh Srivastava murder case) से जुड़ रहा है. हालांकि पुलिस आत्महत्या मान कर भी जांच कर रही है. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है.

युवती की संदेहास्पद मौत

मामला जिले के नरकटियागंज के हरदिया का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यहां शनिवार देर रात एक युवती की संदेहास्पद मौत हो गई. एसपी के आदेश पर घटनास्थल पर पुलिस जांच के लिए पहुंची. युवती के गले मे गहरा निशान पाया गया है. हालांकि पूछताछ में पहले परिजनों ने इधर- उधर की बातें कर रहे थे. पुलिस की सख्ती के बाद परिजनों ने बताया कि उसके गले में दुपट्टा का ही निशान है. पुलिस इस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.Love Story

राजेश श्रीवास्तव की थी प्रेमिका!

वहीं, लोगों ने बताया कि इस युवती का संबंध सभापति उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव से था. ये राजेश श्रीवास्तव की प्रेमिका थी, जिसकी एक दिन पहले अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. युवती राजेश श्रीवास्तव के सहयोगी जिमी की साली है. जिमी को भी राजेश श्रीवास्तव के साथ गोली लगी थी. राजेश श्रीवास्तव की मौत के कुछ घंटे बाद ही प्रेमिका ने भी अपनी जान दे दी थी.Love Story

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा. अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं है. अभी पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.(Love Story)
पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है. हालांकि युवती का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवती की कैसे मौत हुई? इसको लेकर वो खुद वीडियो बनाकर बताई है. इसकी खुलासा वीडियो से हो सकता है. वहीं, पुलिस जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा.

राजेश श्रीवास्तव को अपराधियों ने मारी थी गोली

बातें दें कि बिहार में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav 2022) से पहले नरकटियागंज में बेखौफ अपराधियों ने नगर परिषद के सभापति उम्मीदवार को गोलियों से भून दिया था. सीने में तीन से चार गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात शुक्रवार रात की है. तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों ने नगर परिषद चुनाव में सभापति के उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव को भगवती सिनेमा रोड स्थित उनके कार्यालय के पास मौत के घाट उतार दिया था.Love Story

Kunal Gupta
error: Content is protected !!