Monday, December 23, 2024
Patna

Lalu Yadav; सिंगापुर के अस्पताल में 5 दिसंबर को होगा लालू यादव की किडनी का ऑपरेशन, 3 को पहुंचेंगे तेजस्वी..

Lalu Yadav Kidney Transplant Date:पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की किडनी का ऑपरेशन पांच दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में किया जाएगा. बुधवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कुढ़नी में चुनाव प्रचार के दौरान इस बात की जानकारी दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह तीन दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे. उनकी पिता और बहन की किडनी का ऑपरेशन है. बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ही लालू प्रसाद यादव को अपनी एक किडनी डोनेट कर रही हैं. ऑपरेशन की तमाम तैयारियां सिंगापुर में चल रही है. डेट्स को लेकर असमंजस थी जो अब दूर हो गई है.  

 

तेजस्वी ने लगाए बीजेपी पर आरोप

रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी के साथ साथ तेज प्रताप यादव भी वहां जाएंगे. बीते शुक्रवार को ही लालू पत्नी राबड़ी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर गए हैं. तेजस्वी ने आज कुढ़नी में कहा कि लालू यादव  यहां रहना चाहते थे, लेकिन वह इस समय सिंगापुर में हैं. पांच दिसंबर को गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए उनका ऑपरेशन होगा. हालांकि उन्होंने मुझे आप सभी को संदेश देने के लिए कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की हार चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि इस सीट पर आरजेडी, बिहार सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी और सहयोगी जनता दल यूनाइटेड का समर्थन कर रही है. आगे तेजस्वी ने कहा कि लालू ने मुझे उनकी खराब स्वास्थ्य की याद दिलाने को कहा है. जो बीजेपी के बदले की राजनीति का कारण है. जिसने उन्हें लंबे समय तक जेल में बिताने को मजबूर किया है.

1.5 लाख पदों पर जल्द होगी भर्ती

बिहार के मुख्यमंत्री और रेल मंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार करने के लगे आरोपों के बावजूद लालू प्रसाद यादव राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक समुदायों में लोकप्रिय हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बदले की कार्रवाई की जा रही है. यहां तक कि जिस दिन हम सदन में विश्वासमत प्राप्त कर रहे थे. उस दिन भी हमारे लोगों के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही थी. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर अमीरों के हितों के लिए काम करने और आम लोगों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बिहार को सांप्रदायिक द्वेष के अखाड़े में तब्दील करना चाहती है. जनसभा में तेजस्वी ने घोषणा की कि उनका विभाग जल्द 1.5 लाख पदों पर भर्ती करेगा. यह 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादों को पूरा करने की दिशा में एक और कदम होगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!