Lalu Yadav Kidney Transplant: ‘सबलोग मिलकर दुआ करें आज’, लालू के ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने किया ट्वीट..
Lalu Yadav Kidney Transplant: पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का ऑपरेशन (Lalu Yadav Operation) सोमवार को सिंगापुर (Singapore) में होने वाला है. इससे पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. करोड़ों चाहने वाले अभी से उनके लिए दुआ सलामती कर रहे हैं. कई स्थानों पर लोगों पर पूजा अर्चना शुरू कर दी है. वहीं, उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी ट्वीट कर लालू यादव के लिए लोगों से दुआ करने के लिए अपील की है.
रोहिणी आचार्य ट्वीट कर लोगों से किया ये अपील
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. कुछ दिन पहले वो सिंगापुर किडनी जांच के लिए गए थे. वहां डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने का सुझाव दिया. इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देने का फैसला किया. अब सोमवार को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है. इससे पहले रोहिणी आचार्य ने उनकी सलामती के लिए ट्वीट किया है. साथ ही अपने पिता लालू यादव के साथ एक फोटो भी साझा की हैं. इसके कैप्शन में रोहिणी ने लिखा है कि ‘जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज’
लोगों ने की लालू यादव के लिए पूजा अर्चना
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए बिहार में अलग-अलग जगहों पर रविवार को पूजा अर्चना शुरू हो गई है. पटना के कई मंदिरों में पूजा अर्चना की गई कि अच्छे से लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हो सके और वह स्वस्थ हो सकें. दानापुर के मैनपुरा के काली मंदिर में रविवार की सुबह पूजा करने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता पहुंचे. उनके साथ आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव भी मौजूद थे.
ऑपरेशन के समय तेजस्वी यादव भी रहेंगे
बता दें कि लालू यादव कुछ दिन पहले ही दिल्ली से सिंगापुर चले गए थे. उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी सिंगापुर गई. लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं. वहीं, तेजस्वी यादव भी पहले ही सिंगापुर चले गए होते, लेकिन कुढ़नी उपचुनाव के वजह से वो पहले नहीं जा सके. तेजस्वी यादव बाद में पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उसके बाद उनको दिल्ली से सिंगापुर जाना था.