Monday, January 13, 2025
Patna

खेसारी लाल यादव ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस डे, फैंस को विश कर बोले- ठीक है!

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री ( Bhojpuri Film) के स्टार खेसारी लाल यादव के चाहने वाले करोडों फैंस हैं. इनके गाने और फिल्मों को फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर और फेसबुक पर खेसारी लाल यादव अपने फिल्म और गानों का प्रमोशन भी करते रहते हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने क्रिसमस डे (Christmas Day) के मौके पर सांता (Santa Claus) के साथ एक फोटो साझा की है और साथ ही सभी को मेरी क्रिसमस विश किया है.

 

 

खेसारी लाल यादव ने कहा ठीक है!

 

 

 

खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर लिखा है  कि ‘सैंटा बाबा और मेरी इस कड़क सेल्फी के साथ आप सभी को मेरी क्रिसमस. ठीक है!’ इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने एक खूबसूरत सी तस्वीर भी साझा की है. खेसारी लाल यादव की ये तस्वीर सांता क्लॉस की स्टैचू के साथ में है. वहीं, इस तस्वीर में खेसारी लाल यादव गॉगल्स लगाए हुए हैं, जिसमें वो बेहद स्मार्ट लग रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

सुर्खियों में रहते हैं खेसारी लाल यादव और पवन सिंह

 

 

बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे चहेते एक्टरों में से एक खेसारी लाल यादव हैं. इनका कोई भी गाना रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही यूट्यूब का ट्रेंडिंग सॉन्ग बन जाता है. गाने पर मिलियन व्यूज कुछ ही दिनों में हो जाता है. खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव हमेशा सुर्खियों में भी बने रहते हैं. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच अक्सर टक्कर देखा जाता है. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे थे, ये विवाद काफी सुर्खियों में रहा था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!