Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

IRCTC; विक्रमशिला,गरीब रथ,न्यू फरक्का और कामख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन कई दिन रहेंगी रद,देखे लिस्‍ट..

IRCTC :मुंगेर। भारतीय रेल, IRCTC : विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ, न्यू फरक्का और कामख्या-गया से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास खबर। एक दिसंबर से विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन दिशा में दो-दो दिन नहीं चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में महज पांच दिन ही दोनों दिशाओं में होगा। इसी तरह भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस भी दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन रद रहेगी। दरअसल, रेलवे ने संभावित कोहरे को देखते हुए जमालपुर होकर गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद कर दिया है। साथ ही दो ट्रेनों का परिचालन अवधि में भी कमी की गई है। ट्रेन संख्या 14003 मालदा टाउन से तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। इसी तरह 14004 डाउन दिल्ली से एक दिसंबर से 26 फरवरी तक रद रहेगी। सप्ताह में एक दिन जमालपुर के रास्ते चल रही कामख्या-गया एक्सप्रेस का परिचालन पांच दिसंबर से 27 फरवरी और गया से कामख्या के बीच छह दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं होगा।IRCTC

मंगल, गुरु भागलपुर, बुध, शुक्र आनंद विहार से कैंसिल
भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच मंगलवार और गुरुवार को अप दिशा में नहीं चलेगी। डाउन मार्ग में ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक हर बुधवार और शुक्रवार को डाउन दिशा में रद रहेगी। संभावित कोहरे की वजह से विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन मार्ग में सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी। दो-दो दिन रद किया गया है। ट्रेनों के रद होने से मुंगेर के अलावा बांका, लखीसराय और पटना जिले के यात्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली की तरफ जाने वाली दूसरी ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाएगी।

 

 

विक्रमशिला अप दिशा से कब-कब रहेगी रद
-दिसंबर में, 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29
-जनवरी में, 3, 5,10,12,17,19,24,26,31
-फरवरी 2,7,9,14,16,21,23,28
विक्रमशिला आनंद विहार टर्मिनल से कब-कब रद
-दिसंबर में, 2,7,9,14,16,21,23,28, 30
-जनवरी में, 04, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27
-फरवरी 1,3,8,10,15,17,22,24
-14003 मालदा-दिल्ली के बीच :-तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक रद
-14004 दिल्ली-मालदा के बीच:-एक दिसंबर से 26 फरवरी
-15620 कामख्या-गया के बीच :-पांच दिसंबर से 27 फरवरी
-15619 गया-कामख्या के बीच :- पांच दिसंबर से 28 फरवरी
-22406 आनंद विहार 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक हर बुधवार को रद
-22405भागलपुर से 08 दिसंबर से 23 फरवरी हर गुरुवार को रद
-12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस 26 दिन रहेगी रद
-12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 26 दिन नहीं चलेगी
-14003 भी अप-डाउन में रहेगी फरवरी तक रद
-15619 भी अप-डाउन में फरवरी तक नहीं चलेगी
मिलेगा पूरा रिफंड IRCTC
कोहरे के कारण निर्धारित तिथि में रद की गई ट्रेनों में आरक्षण करा चुके यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। रेलवे की ओर से आरक्षण कराए यात्रियों के मोबाइल पर संदेश भी दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अपने तिथि के अनुसार यात्री अपनी-अपनी टिकटें रद करा सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!