Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysNew To India

Indian Railways News:ईस्टर्न रेलवे के स्टेशनों पर दवा दुकान के साथ जल्द खुलेंगे डायग्नोस्टिक सेंटर

Indian Railways News: पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे की ओर से नि:शुल्क मेडिकल सुविधा दी जायेगी. इसके तहत स्टेशनों पर दवा दुकानों के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर भी खुलेगा. इसके लिए पूर्व रेलवे की ओर से रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर हेल्थ यूनिट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी डिविजन के सीनियर डीसीएम की ओर से आईओडब्लू विभाग के माध्यम से स्टेशनों पर जगह चिह्नित किया जा रहा है.

 

 

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री में मिलेगी मेडिकल सुविधा

 

हेल्थ यूनिट खुलने से स्टेशन पर ही यात्रियों और रेल कर्मियों को फ्री में मेडिकल सुविधा मिल सकेगी. यहां दवा दुकान खुलने के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर भी रहेगा. इसके लिए स्थानीय अस्पतालों से अनुबंध पर डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जायेगी, जो टेली मेडिकल सेवा भी प्रदान करेंगे.

 

 

पूर्व रेलवे के जीएम ने देवघर स्टेशन का किया था निरीक्षण

 

बता दें कि पूर्व रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा ने गत चार दिसंबर को देवघर स्टेशन में निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे अंतर्गत कई स्टेशनों पर नयी मार्केटिंग पॉलिसी के तहत हेल्थ यूनिट खाेले जाने की बात कही थी. इसके तहत स्टेशनों पर 24 घंटे स्टेशनों पर फार्मेसी के साथ डॉक्टर, पारा मेडिकल एवं डायग्नोस्टिक सेवाएं यात्रियों समेत रेलकर्मियों को दिलायी जायेंगी. यात्रियों को गोल्डन आवर में मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी.

 

 

ईस्टर्न रेलवे की विशेष पहल

 

जीएम के मुताबिक, बड़े और छोटे रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे डॉक्टर और स्टाफ दवा दुकानों में रहेंगे. वहीं, छोटे स्टेशनों में टेली मेडिसिन सेवा नेट के जरिए यात्रियों को उपलब्ध करायी जाएगी. बता दें कि भारतीय रेलवे में यह पहला अवसर है जब ईस्टर्न रेलवे अपने यात्रियों को अच्छी सेवा उपलब्ध कराने को सोची है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!