Saturday, January 11, 2025
Samastipur

विभूतिपुर में ट्रक ने बाइक सवार समेत महिला को कुचला; दो युवक की मौत,महिला की हालत गंभीर..

समस्तीपुर.थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिंघिया घाट-नरहन पथ के वीरसहिया गांव के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार समेत तीन लोगों को टक्कर मार दिया। इसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार युवक की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप घायल हो गई। घटना स्थल पर हुई मौत युवक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक वार्ड 14 निवासी विजय महतो का इकलौते पुत्र ग्रामीण चिकित्सक शशि भूषण कुमार ( 22) के रूप में की गई है वहीं दूसरे मृत युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर लिटियाही वार्ड 8 निवासी उमेश महतो का पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है।

वहीं जख्मी महिला की पहचान सिंघिया घाट वार्ड 9 निवासी रंजन ठाकुर की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है। एक बाइक सवार होकर दो युवक सिंघिया घाट से नरहन की और जा रहा था। साथ महिला पूनम भी कापन से अपने घर लौट रही थी। पुलिस ने घटना स्थल से एक ट्रक, ट्रक चालक और उप चालक को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर पहुंचकर हंगामा करने लगे। साथ हीं सिंघिया घाट-नरहन पथ को थाना गेट के सामने जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर जाने के बाद मामला शांत हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!