Friday, January 10, 2025
Vaishali

CISCE Date Sheet 2023: दसवीं और बारहवीं परीक्षा की डेटशीट रिलीज, 13 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम..

 

CISCE Date Sheet 2023 Released:
ISC & ICSE Date Sheet 2023 Released: सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हुआ. बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं यानी आईएससी (ISC) और आईसीएसई (ICSE) परीक्षा 2023 की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल के सीआईएससीई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट क पता ये है – cisce.org

शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक आईसीएसई यानी दसवीं और आईएससी यानी बारहवीं के एनुअल एग्जाम 27 फरवरी और 13 फरवरी 2023 से शुरू होंगे. दसवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च 2023 के बीच आयोजित होंगी. वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित करायी जाएंगी. बोर्ड के बाद अब स्कूलों में भी परीक्षा तारीखें घोषित कर दी जाएंगी.

इंस्ट्रक्शंस भी हुए जारी

बोर्ड ने डेट शीट के साथ ही परीक्षा को लेकर कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन सभी स्टूडेंट्स को करना है. इस बाबत जारी नोटिस में ये कहा गया है.

कैंडिडेट्स को एग्जामिनेशन हॉल में परीक्षा से पांच मिनट पहले बैठ जाना है. जो भी समय परीक्षा के लिए तय हुआ है उसके पांच मिनट पहले स्टूडेंट अपनी सीट पर होना चाहिए. इसमें शुरुआत के दस मिनट भी शामिल हैं. यानी रीडिंग के दस मिनट शुरू होने से पहले अपनी सीट ले लें.
वो कैंडिडेट जो परीक्षा हॉल में देरी से पहुंचता है उसे लेट होने का वाजिब कारण सुपवाइजिंग एग्जामिनर को बताना होगा.
कुछ एक्सेप्सनल केसेस को छोड़कर पेपर उन स्टूडेंट्स को किसी हाल नहीं दिया जाएगा तो आधा घंटा से ज्यादा लेट हैं.
इसके साथ ही कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल तब तक छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेग जब तक कि पेपर खत्म नहीं हो जाता. पेपर टाइमिंग पूरी होने तक उन्हें हॉल में ही बैठना होगा.
परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आईसीएसई दसवीं का टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें. आईएससी बारहवीं की टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!