डीपीएल cricket में हैंगआउट की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर रॉयल्स राईडर को आठ विकेट से हराया..
दलसिंहसराय।स्थानीय छत्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे दलसिंहसराय प्रीमियर लीग टू का एलिमिनेटर cricket मैच गुरुवार को रॉयल्स राईडर व हैंगआउट वारियर्स के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन सदन कुमार मिश्रा, दीपक कुमार देव, पुंजय कुमार उर्फ़ बब्लू, कुणाल सोनी ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया। रॉयल्स राईडर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स राईडर की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित बीस ऑवर में दस विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाया. टीम ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया परंतु सधि हुई गेंदबाजी व बेहतरीन फील्डिंग की बजह से खिलाड़ी एक के बाद अपना विकेट खोकर पवैलियन लौटते गए. बल्लेबाजी करते हुए सत्येंद्र सिंह ने 39, मनीष पंति ने 25, अंकुर ने 15 व शिवम ने 9 रन का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी करते हुए हैंगआउट वारियर्स की ओर से कप्तान मो. इम्तियाज व दिलेश्वर चंदन ने 4-4 ने 5, व अमन ने 1 विकेट लिया. रॉयल्स राईडर के द्वारा बनाई गई स्कोर का पीछा करने उतरी हैंगआउट टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए चौको व छक्कों की झड़ी लगाते हुए 9.2 ऑवर में ही अंतिम गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए 132 रन बनाते हुए मैच को आठ विकेट से जीत लिया.
टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गुलशन ने 26 गेंद पर शानदार 86 रन, मो. इम्तियाज ने नाबाद 17, आदित्य ने नाबाद 11 अमन ने 6 रन बनाया. वहीं गेंदबाजी करते हुए रॉयल्स टीम के खिलाड़ी शिवम व अक्षय ने 1-1 विकेट लिया. निर्णायक की भूमिका बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ग्रेड ए पैनल एम्पायर वेद प्रकाश व उमेश कुमार राय (भीसीए), स्कोरर की भूमिका सूयश व माधव ने निभाई. उद्घोषक के रूप में कुणाल मणि व पारस मणि ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
मैन ऑफ द मैच व सुपर स्ट्राइकर का ख़िताब विजेता टीम के खिलाड़ी गुलशन, गेम चेंजर का पुरस्कार मो. इम्तियाज, बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार शिवम आनंद को अतिथियों ने मोमेंटो व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि शुक्रवार का मुकाबला हाशमी ऐवेंजर्स दरभंगा व हैंगआउट वारियर्स दलसिंहसराय के बीच खेला जाएगा. मौके पर मो. नवाब, देवेश मोनी, अंकित मिश्रा, विकास पंकज, मो. अशफाक, मो. शहाब, अमित झा, शौर्यवंत, नितेश नंदन, अमन भारद्वाज, शशि कुमार, साकेत कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ़ अप्पू, कुणाल, प्रखर कर्ण, सुमन, अनीश, छोटू, सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.